ओडिशा और आंध्र प्रदेश पर गहरा रहे 'हुदहुद' चक्रवात के खतरे से निपटने के लिए व्यापक तैयारी की गई है। चक्रवात के अगले कुछ घंटों के दौरान भीषण तूफान का रुख अख्तियार कर लेने की आशंका है। रविवार को आंध्र प्रदेश के विखाखापत्तनम के तटीय इलाकों के आसपास इसके टकराने की आशंका है।