मुंबई में ज़ोरदार बारिश की वजह से अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास गोखले ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया. हादसे में 5 लोग ज़ख़्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद पूरे दिन पश्चिम रेलवे प्रभावित रहा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मौक़े पर जाकर हालात का जायजा लिया और बताया कि रेलवे सेफ़्टी कमिश्नर 15 दिन में जांच रिपोर्ट देंगे. उन्होंने 5 घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवज़ा देने का भी एलान किया. इस बीच एक सतर्क ट्रेन चालक ने आज एक बड़े हादसे को उस समय टाल दिया जब उन्होंने समय पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को उपनगर अंधेरी में सड़क ओवरब्रिज के ढहने वाले स्थान से कुछ मीटर पहले रोक दिया. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ड्राइवर चंद्रशेखर सावंत को इनाम देने की भी घोषणा की है.