उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सोशल मीडिया अकाउंट से की गई विवादित टिप्पणी के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. डिप्टी सीएम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. ब्रजेश पाठक ने बताया कि डीएनए से उनका मतलब समाजवादी पार्टी का चाल चरित्र चेहरा था. जिसपर अखिलेश ने भी रिएक्ट किया है.