Maharashtra: औरंगज़ेब को लेकर योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव में घमासान मचा है. इसी बहाने दोनों नेता अपना अपना वोट मज़बूत करने में जुटे हैं. योगी ने अबू आज़मी को समाजवादी पार्टी से न निकालने पर यूपी में उनका इलाज करने की धमकी दी. इस पर भड़के अखिलेश ने योगी को बीमार कह दिया.