एक तरफ आस्था है. एक तरफ विवाद. आस्था इतनी कि हर- जाति हर धर्म हर आम और हर खास का सर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (khwaja moinuddin chishti)की अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer sharif dargah)पर सजदे के लिए झुकता है. लेकिन विवाद (Ajmer sharif dargah controversy)ये कि दावा किया जा रहा है कि आज जहां गरीब नवाज दरगाह ( garib nawaz dargah)है अतीत में वहां एक शिव मंदिर (Shiv temple)था. उस मंदिर को तोड़ा गया और उसी जगह पर दरगाह बना दी गई. फिलहाल मामला अजमेर सिविल कोर्ट(Ajmer civil court)में है. और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की अजमेर शरीफ दरगाह चर्चा में.बता दें कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती एक प्रसिद्ध सूफी (sufi)संत थे और उनकी अजमेर शरीफ दरगाह सिर्फ भारत ही नही बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है. मुंबई फिल्म इंडस्ट्री (Mumbai film industry)से भी तमाम नामचीन सितारों (Film stars) का यहां आना-जाना लगा रहता है. लेकिन साल 2014 में फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के प्रमोशन के दौरान सुपर स्टार (Super star)शाहरुख खान (Shahrukh khan)ने एक इंटरव्यू के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर चमत्कार (Ajmer sharif dargah miracle)की एक ऐसी कहानी साझा की थी जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. शाहरुख खान (Shahrukh khan) की यह कहानी खुद शाहरुख खान की ही आपबीती थी.