Ajit Pawar Political Career: Baramati की गलियों से उठे अजित पवार का सियासत में वर्चस्व रहेगा कायम?

  • 22:45
  • प्रकाशित: नवम्बर 11, 2024

महाराष्ट्र की राजनीति में अजीत पवार की कई पहचानें हैं। अपने चाचा शरद पवार से बगावत करके अजीत पवार ने अलग राह तो पकड ली लेकिन ये डगर उनके लिये आसान नहीं साबित हो रही। जल्द होने जा रहे विधान सभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि अजीत पवार राज्य की सियासत में अपना वर्चस्व कायम रख पाते हैं या नहीं। इन्ही अजीत पवार की कहानी बता रहे हैं हमारे सहयोगी जीतेंद्र दीक्षित।

संबंधित वीडियो