मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने एनडीटीवी से बात की. उन्होंने बच्चों की मौत के मामले पर कहा, '2014 में भी कई मौतें हुई थीं, उस समय डॉ हर्षवर्धन वहां गए थे. 5 साल में वहां मृतकों की संख्या में कमी आई थी लेकिन अब एक बार फिर मृतकों की संख्या बढ़ी है. ये कहना गलत है कि सरकार को चिंता नहीं है. इसे लेकर सरकार चिंतित हैं. सीएम पर पूरे बिहार की जिम्मेदारी है. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की मदद दी गई है. अभी बीमारी की वजह का पता नहीं लगा है. मैं इस मामले को पीएम तक ले जाऊंगा.'