संभावित मंत्रियों में बीजेपी के सांसद अजय भट्ट भी शामिल हैं, जोकि उत्तराखंड से आते हैं. आज शाम छह बजे मोदी मंत्रिपरिषद का विस्तार होना है. इससे पहले 12 मंत्रियों से इस्तीफे लिए गए. NDTV से इस संबंध में बात करते हुए अजय भट्ट ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री के पास खड़े होना, उनके दर्शन करने में ही हम गदगद हो जाते हैं. आप सभी जानते हैं कि उनका जो ध्येय वाक्य है विश्व बंधुत्व, उसी के आधार पर हमें विश्व में पहचान मिली है. उनके मार्ग दर्शन में आज पूरा देश चल रहा है. हम कार्यकर्ता लोग तो सिर्फ उनको फॉलो करते हैं.”