एयरटेल के सीईओ (Airtel CEO) अवनीत सिंह पुरी का कहना है कि मौजूदा स्पेक्ट्रम पर ही 5जी नेटवर्क लाना संभव है. हैदराबाद (Hyderabad) में एयरटेल 5जी (Airtel 5G) लाने वाला है. इसका पहला व्यावसायिक इस्तेमाल शुरू होने वाला है. 5जी हैंडसेट और मौजूदा एप्लीकेशन के जरिये 5जी लांच करेंगे. 1800 के बैंड में 4जी और 5जी एक साथ चलाना संभव है. 5जी में 270 MBPS की डाउनलोड स्पीड दिखी, जबकि अपलोड में 52 एमबीपीएस की स्पीड रही.