एयर टैक्‍सी पूरा करेगी एक छत से दूसरी छत पर सीधे लैंडिंग का ख्‍वाब, ये हैं खासियत

एक छत से दूसरी छत पर जाने की आपकी कल्‍पना जल्‍द पूरी हो सकती है. इसके लिए अब एयर टैक्सी आ गई है, जो एक बार चार्ज होने पर 200 किमी तक उड़ान भरने में सक्षम है. क्‍या है इसकी खासियत बता रहे हैं हमारे सहयोगी परिमल कुमार.