एयर इंडिया की एक उड़ान के फंसे हुए यात्रियों, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं, ने रूस के मगदान शहर में खुद को भाषाई दिक्कतों, अनजाने-से भोजन और ठहरने की निम्नस्तरीय जगह जैसी समस्याओं से जूझते हुए पाया, जब उनके विमान को आपातकालीन लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा. अब फंसे यात्रियों को निकालने के लिए एयर इंडिया का विमान रवाना हो गया है.