एम्स की नर्सें हड़ताल पर हैं. नर्सों ने भूख हड़ताल करने की घोषणा की है. हड़ताल का कारण बताते हुए कहा गया है कि नर्सों की कुछ मांगे हैं जो पूरी नहीं हो रही है. दो दिन की हड़ताल के बाद ये लोग 16 अक्टूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के घर तक मार्च करेंगी. हेल्थ सुविधा, आवास और वेतन में अनियमित्ता को लेकर नर्स नाराज हैं. उनका कहना है कि हम तीन साल से मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. हालांकि इस हड़ताल से मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी. नर्सों ने भूख हड़ताल के दौरान भी काम जारी रखने का एलान किया है.