देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 लाख पार हो गई है. 69 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. महज 13 दिन में कोरोना के मामले 30 लाख से 40 लाख पहुंच गए. दिल्ली में भी बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने NDTV से बातचीत में कहा, 'कई ऐसे इलाके हैं जहां मामले कम हुए थे और अब बढ़ने लगे हैं, तो वहां पर हम ये कह सकते हैं कि सेकेंड वेव शुरू हो रही है, लेकिन कई ऐसे इलाके जहां पर पहले केस नहीं थे और अब वहां पर इंफेक्शन थोड़ा फैल गया है.'