यदि आपको एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है तो उसके लिए गूगल मैप का प्रयोग करते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि यह गूगल मैप आपके दिमाग का भी बन सकता है। यदि नहीं तो बिल्कुल सोचना शुरू कर दीजिए। एम्स नई दिल्ली के न्यूरो सर्जरी के डॉक्टरों ने ब्रेन के 8 सिमुलेटर तैयार किए हैं। इससे उन छात्रों को सीखने सिखाने में आसानी मिल रही है जिनकी ट्रेनिंग एम्स में होती है। ब्रेन की सर्जरी में दक्षता हासिल करने को लेकर तरह तरह के सिमुलेटर काफी कम कीमत पर तैयार किए गए। पुराने वक्त में बस सर्जरी के दौरान ही सिखाने का विकल्प होता था और दूर से, पर अब इन सिमुलेटर के ज़रिए व्यवहारिक तौर पर छात्रों को सिखाने में मदद मिल रही है। इस पूरे मसले पर संवाददाता परिमल कुमार ने बात की एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टर विवेक टंडन से।