एम्स का नर्स संघ अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया, एम्स के निदेशक ने उनसे आंदोलन वापस लेने और काम पर लौटने की अपील की है, नर्सों की मांग है कि छठे केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू किया जाए और कांट्रैक्ट पर हो रही भर्तियों को ख़त्म किया जाए. एम्स की 5000 नर्स हड़ताल पर हैं. छठे वेतन आयोग की सिफ़ारिश लागू करने की मांग की है. एम्स में मरीज़ों को समस्या हो रही है. नर्सों के संकट को कम करने के लिए एम्स ने रेज़िडेंट डॉक्टरों के काम के घंटे बढ़ाएहै. आपातकालीन सेवाओं का समय कम किया गया है.