Ahmedabad plane crash में बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (Boeing) प्लेन के क्रैश होने की वजह का जवाब तो जांच के बाद ही सामने आएगा। लेकिन इस दिल दहला देने वाले दुखद हादसे ने फिलहाल अमेरिका (America)की विमान निर्माता कंपनी बोइंग को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। बोइंग दुनिया की सबसे पुरानी और दूसरी सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी है। इसकी स्थापना 1916 में हुई थी। यही वह कंपनी है, जिसने एविएशन के क्षेत्र में दुनिया भर में क्रांतिकारी बदलाव किए। लेकिन बहुत से लोगों को यह मालूम नहीं होगा कि The Boeing Company की स्थापना करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका विस्तार करने वाला शख्स एक साधारण मजदूर का बेटा था।