गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक कोविड-19 के अस्पताल में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है. आग शहर के श्रेय अस्पताल के आईसीयू में लगी. यह अस्पताल शहर में कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए बनाया गया है. इस हादसे में 40 अन्य मरीजों को बचाया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल में गुरुवार तड़के आग लग गई. अस्पताल में कोविड-19 के करीब 40 अन्य मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
Advertisement
Advertisement