Agra Youth Murdered In America: UP में Agra ज़िले के Gevin Dasaur की America में सरेआम हत्या

  • 1:30
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2024

Agra Youth Murdered In America: यूपी में आगरा ज़िले के एक युवक की अमेरिका में सरेआम हत्या कर दी गई.. थाना सदर के हिमालय कॉलोनी निवासी कारोबारी पवन डासा के 29 साल के बेटे गोविन की अमेरिका में बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या की गई। गोविन की पंद्रह दिन पहले ही मैक्सिको की सिंथिया जमोरा से शादी हुई थी। पवन डासा की पत्नी गोविन की माँ भी शादी में शामिल होने के लिए अमेरिका गई थीं। वह अमेरिका में ही हैं। घटना 16 जुलाई की रात की है। पवन डासा ने बताया कि उनका बेटा गोविन और उसकी पत्नी सिंथिया एक पार्टी से अमेरिकी समय अनुसार रात करीब सवा आठ बजे घर लौट रहे थे। रास्ते में सामने आ रहे पिकअप ट्रक और बेटे की गाड़ी में टक्कर हो गई। इसको लेकर झगड़ा हो गया। विवाद में ट्रक ड्राइवर ने बीच सड़क पर बेटे को गोली मार दी।

संबंधित वीडियो