प्राइम टाइम : नोटबंदी ने करा दी घरों की बंदी, खोड़ा की महिलाओं की दर्दनाक दास्तान

  • 44:10
  • प्रकाशित: नवम्बर 16, 2016
सब्र की इंतेहा है कि कोई बारह घंटे खाली पेट लाइन में लगे और बदन का एक हिस्सा ऑपरेशन के दर्द से सिहरता रहे. किसी को चक्कर आ रहा है तो किसी को गैस हो जा रहा है. इन औरतों के लिए समाज तो आज नहीं बदल गया. उनके पीछे बच्चे भूखे हैं, घर में खाना नहीं पका है. जब वे कहती हैं कि कुछ नहीं है पकाने के लिए तो यकीन नहीं होता.

संबंधित वीडियो