सिर्फ केरल राज्य विद्युत निगम को 800 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. इसके 10,000 ट्रांसफॉर्मर पानी में डूब कर बंद हो गए थे. अभी भी 1200 ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह से डूबे हुए हैं. सिर्फ 4500 ट्रांसफॉर्मर को ही चालू किया जा सका है. ज़ाहिर है राज्य में बिजली पूरी तरह बहाल नहीं हो सकी है. पानी घटा है. बारिश भी कम हुई है लेकिन अब पता चल रहा है कि हज़ारों की संख्या में पशुधन समाप्त हो गए हैं. पानी घटने से महामारी की आशंका रहती ही है. राज्य सरकार के अनुसार अभी तक 43000 लोगों को बचाया गया है. सोमवार को ही 600 लोगों को बचाया गया है. इसमें केरल के मछुआरे, आम लोग, सेना के सभी अंग, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन फोर्स सबका योगदान है. केरल के सरकारी कर्मचारी दिन रात लगे हुए हैं.