श्रीलंका के जल संसाधन मंत्री जीवन थोंडामन ने एनडीटीवी को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और द्वीप राष्ट्र के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के बीच की बैठक "ऐतिहासिक" थी क्योंकि इससे भारत और श्रीलंका के बीच संबंधों को नवीनीकृत किया जाएगा. थोंडामन ने कहा, "यह श्रीलंका के लिए विकास का दशक होने जा रहा है."