Bareilly Violence के बाद अब इस Maulana ने जुमे की नमाज को लेकर की ये बड़ी अपील

  • 5:42
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2025

बरेली में 'I Love Muhammad' विवाद के बाद हुए बवाल और तनाव ने पूरे समाज को हिला कर रख दिया है। जुमे की नमाज के बाद हिंसा और अफवाहों ने जिस तरह आपसी भाईचारे को नुकसान पहुँचाया है, उसके बाद अब समाज को एकजुटता की सबसे ज्यादा ज़रूरत है। ऐसे गंभीर माहौल में, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने एक बेहद ज़रूरी संदेश जारी किया है। यह संदेश सिर्फ शांति की अपील नहीं, बल्कि पैगम्बर-ए-इस्लाम की असल शिक्षाओं पर लौटने का आह्वान है। इस वीडियो में जानिए मौलाना का पूरा संदेश, इमामों और नौजवानों के लिए अपील, और हिंसा व अफवाहों से दूर रहकर एकता कैसे कायम करें। हमारा मकसद है बरेली सहित पूरे देश में शांति और सद्भाव बनाए रखना। नमाज के बाद भीड़ का हिस्सा न बनें, अफवाहों से दूर रहें, और हमेशा बातचीत से मसले हल करें। इस एकता संदेश को हर नागरिक तक पहुंचाएं। 

संबंधित वीडियो