कर्नाटक और गोवा में कांग्रेस विधायकों के पाला बदलने के संकट के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वीकार किया है कि राज्य में हर मंत्री को तीन चार विधायकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शुक्रवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कटाक्ष किया कि कमलनाथ सरकार में विधायकों के खाने पीने का इंतज़ाम किया जा रहा है. कमलनाथ ने जवाब में कहा कि मंत्रियों को विधायकों के काम करने का जिम्मा सौंपा गया है, कमलनाथ ने कहा कि देश में खिलाने और सुलाने की परंपरा बीजेपी की रही है. हमने विधायक की बात सुनने और उनके सुझाव लेने की जिम्मेदारी मंत्रियों को सौंपी है.