हिमाचल में ढहा 1972 में बना पुल, लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाया

  • 0:43
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2016
लगातार बारिश के चलते और पानी का तेज बहाव होने के कारण हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा ज़िले की नूरपुर तहसील के गांव कंदरोड़ी में शोश खड्ड पर बना पुल बह गया. वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से दोपहर को बहे इस पुल का वीडियो बनाया है. अच्छी बात ये रही कि ख़तरे को भांपते हुए प्रशासन से पहले ही इस पर से किसी के गुज़रने पर रोक लगा दी थी. ये पुल हिमाचल सरकार ने 1972 में बनवाया था, पुल के गिरने से दर्जनों गांवों का पंजाब के साथ सीधा संपर्क टूट गया है.

संबंधित वीडियो