Israel ने Hamas के बाद अब Hezbollah पर किया हमला, क्या हैं पूरी रणनीति? | NDTV Cafe

  • 36:07
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2024

NDTV Cafe: इजरायल लगातार Hezbollah पर हमला कर रहा है. अब उसने निर्णय लिया है कि वह लेबनान में अपनी सेना भी भेजगा. इससे पहले इजरायल, गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है. सवाल है कि इस युद्ध का नतीजा क्या होगा, क्या युद्ध कहीं नेतन्हाऊ ने सत्ता में बने रहने के लिए तो नहीं कर रहे. साथ ही एक सवाल यह भी है कि पश्चिमी देश इस युद्ध को खत्म करने के लिए कुछ क्यों कर क्यों नहीं रहे है. इसी सब विषयों पर आज NDTV Cafe में चर्चा हुई.

संबंधित वीडियो