भारत में बने तेजस लड़ाकू विमान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उड़ान भरी. उड़ान भरने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, 'मुझे पहली बार तेजस में बैठने का मौका मिला. मैं कैप्टन से लगातार बातचीत करता रहा. हमारी उड़ान बिना बाधा के सहजता से भरी हुई थी. मैं उड़ान का आनंद ले रहा था. मैंने उसके करतब भी देखे और मैं देश के वैज्ञानिकों, एचएएल, आडा समेत सभी को बधाई देना चाहता हूं. आज तेजस की मांग दुनिया के कई देशों से हो रही है. हम अब ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि दुनिया के बाकी देशों को भी फाइटर प्लेन और हथियार एक्सपोर्ट कर सकते हैं. हमने एक्सपोर्ट करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. मैं कहना चाहूंगा कि ये मेरी जिंदगी का एक विशेष अनुभव था.'