हिन्दी बड़ी भाषा है तो साइज के हिसाब से संकेत चिन्ह भी काफी बड़े बड़े हैं। स्माइली का देसी रूपांतर देखकर मन गदगद ही हुआ कि कोई तो है जो अपने स्तर पर हिन्दी में इंटरनेट की भाषा या भाषा के बदले संकेतों को विकसित कर रहा है। अपराजिता शर्मा ने यह कमाल किया है। और जिससे प्रेरित होकर हिमोजी को गढ़ा है वो उनकी बहन की बेटी अनन्या है। मिरांडा हाउस की हिंदी की असिस्टेंट प्रोफेसर अपराजिता हमारे साथ हैं। हम बात करेंगे कि हिन्दी और अंग्रेजी वालों का मूड क्या इतना अलग होता है कि हमें संकेत चिन्ह भी अलग-अलग चाहिए।