आखिर कहां से आया Tumbbad का हस्तर, जानें कैसे आम से खास बनी छोटे बजट की बड़ी फिल्म?

  • 5:30
  • प्रकाशित: सितम्बर 17, 2024

Tumbbad सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है और छह साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में आने के बावजूद दर्शकों का इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. Tumbbad Box Office Collection मेकर्स के हौसले बढ़ाने वाला है. आइए जानते हैं तुम्बाड़ के दोबारा रिलीज होने की वजह, आखिर क्यों दर्शक इसे इतना प्यार दे रहे हैं और क्या है Tumbbad 2 को लेकर तैयारी.