तालिबान पत्रकार ने NDTV से कहा : अफगानिस्तान से भाग चुके हैं मसूद और सालेह

  • 12:39
  • प्रकाशित: सितम्बर 06, 2021
अफगानिस्तान के अलेमारा के साथ काम करने वाले पत्रकार तारिक गजनीवाल ने NDTV से बात करते हुए दावा किया है कि अफगानिस्तान में उत्तरी विद्रोह के नेता, अहमद मसूद और अमरुल्ला सालेह, क्रमशः तुर्की और ताजिकिस्तान भाग गए हैं. पंजशीर को जीतने में पाकिस्तान की ओर से कोई मदद नहीं की गई है. यह केवल एक छोटा 'जिला' है.

संबंधित वीडियो