NEET Paper Leak Case में आरोपी के शिक्षकों के मोबाइल में लातूर के बच्चों का एडमिट कार्ड पटना का मिला

लातूर पेपर लीक केस में आरोपी के शिक्षको के मोबाइल फोन गैलरी में लातूर के कुछ बच्चों के पटना का एडमिट कार्ड होने से शक पैदा हो गया है कि आरोपियों की योजना कही परिक्षा केंद्र में नकल करवाने की तो नही थी? NEET कोचिंग का केंद्र कहे जाने वाले लातूर के शिक्षको और काउंसिलर का दावा हैं कि ऐसा पहले भी होता रहा है जिसकी जानकारी उन्होंने ईमेल को NTA को भी दी थी.

 

संबंधित वीडियो