गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज ने बृहस्पतिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की सुस्त पड़ती रफ्तार को गति देने के लिये सरकार को उद्योगों को और राहत देने के साथ ही व्यक्तिगत आयकर की दरें कम करनी चाहिए.उन्होंने भारत आर्थिक सम्मेलन में कहा कि इन कदमों से राजकोषीय स्थिति प्रभावित हो सकती है, लेकिन सरकार को ये उपाय करने चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को और राहत के उपाय करने चाहिए. गोदरेज ने कहा कि अर्थव्यवस्था की मौजूदा वृद्धि दर सुस्त है और हमें इसे तेज करने की जरूरत है. हमें आर्थिक वृद्धि को उठाने की जरूरत है और यदि इसके कारण राजकोषीय घाटा भी बढ़ जाए तो मुझे नहीं लगता इससे फर्क पड़ता है. यह निश्चित किया जाना चाहिए.