सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (CEO of Serum Institute of India Adar Poonawalla ) ने कहा कि दुनिया में तीन वैक्सीन ही हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ प्रभावी होने की ताकत दिखाई है.ये वैक्सीन ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड (CoviShield) वैक्सीन के अलावा फाइजर (Pfizer) और मॉडर्ना (Moderna) की वैक्सीन हैं. बाकी अन्य वैक्सीन पानी की तरह सुरक्षित हैं, यानी न तो उनका कोई फायदा है और न ही नुकसान. पूनावाला का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षण पूरे होने के पहले मंजूरी मिलने पर सवाल उठ रहे हैं.