भारत में कोरोना की वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी कब मिलेगी, इस पर सबकी नजरें हैं. सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawala) ने कहा कि ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका के टीके को मिल रही देरी पर कहा कि यह वैक्सीन 95 फीसदी प्रभावी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि दिसंबर अंत तक या जनवरी के शुरुआत में इसे मंजूरी मिल सकती है. भारत में भी इसे जल्द मंजूरी मिल सकती है. पूनावाला ने कहा कि हम ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की जो भी वैक्सीन बनाएंगे, उसमें 50 फीसदी भारत को देंगे. शुरुआती दौर में भी भारत को इसका बड़ा हिस्सा मिलेगा.