Stock Market Updates: Adani Stocks: आज यानी सोमवार को अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 9% तक की तेजी देखी गई. कंपनी द्वारा चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) और अन्य समूह अधिकारियों के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों पर स्पष्टीकरण जारी करने के बाद शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 9 बजकर 25 मिनट के करीब 95.80 अंक यानी 7.24 % बढ़त के साथ 1419 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. #GautamAdani #AdaniGroup #MarketCapitalization #StockRecovery #AmbujaCements #ACC #NSE #Nifty50 #StockMarket #SharePriceIncrease #BusinessNews