Adani Group Joins Hands With Mayo Clinic: अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने अदाणी हेल्थ सिटी (AHC) बनाने की घोषणा की है. इसका काम अदाणी समूह की गैर-लाभकारी स्वास्थ्य सेवा शाखा देखेगी. गौतम अदाणी के 'सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है' विचारों के अनुसार, अदाणी परिवार पूरे भारत में समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए सस्ती और वर्ल्ड क्लास मेडिकल केयर और मेडिकल एजुकेशन उपलब्ध कराएगा.