Adani Group: Cloud कंपनी Coredge.io को खरीदेगा Adani Group, AI और Machine Learning के क्षेत्र में आएगी तेजी

  • 0:48
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2024

Adani Group to Acquire Coredge.io: अदाणी ग्रुप (Adani Group) और सीरियस इंटरनेशनल होल्डिंग की ज्‍वॉइंट वेंचर कंपनी सीरियस डिजिटेक (Sirius Digitech) ने क्लाउड प्लेटफॉर्म Coredge.io को खरीदने का ऐलान किया है. Coredge.io डेटा की सेफ्टी के लिए AI एप्लिकेशंस के लिए एक सेफ क्लाउड सर्विस मुहैया करता है. इस डील से सीरियस डिजिटेक को अपनी लिमिट में सेंसिटिव डेटा को बनाए रखने में मदद मिलेगी. साथ ही इससे ऑर्गनाइजेशन को मजबूत बनाने की दिशा में क्लाउड सर्विस मुहैया करने में सक्षम बनाया जाएगा, ताकि क्लाउड इनोवेशन का फायदा उठाया जा सके.



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

संबंधित वीडियो