ADANI Foundation ने की पर्वतारोही Anurag Maloo की मदद, एयर एंबुलेंस से काठमांडू से दिल्ली तक लाए

भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू (Mountaineer Anurag Maloo) हाल ही में नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा (Mount Annapurna) के एक अभियान के दौरान लापता हो गए थे. बाद में वह जिंदा तो मिले, लेकिन उनकी हालत गंभीर थी. अब अदाणी फाउंडेशन ने अनुराग मालू को एयरलिफ्ट करने में मदद की है. अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) ने उनकी मदद के लिए तुरंत एक एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की. इसके लिए पर्वतारोही मालू के परिवार ने गौतम अदाणी (Gautam Adani) का शुक्रिया अदा किया है.



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

संबंधित वीडियो