कैद किसानों की मदद को तैयार एक्ट्रेस सोनिया मान, बोलीं- वकील से बात कर ली है

  • 2:27
  • प्रकाशित: फ़रवरी 05, 2021
किसान संगठनों के मुताबिक, तिहाड़ जेल में सौ किसान बंद हैं और जिन लोगों को कानूनी सहायता नहीं मिल पाई है उन लोगों के लिए एक्ट्रेस सोनिया मान आगे आईं हैं. वो लगातार टिकरी बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में डटी रही हैं. इस मुद्दे पर NDTV से बात करते हुए सोनिया मान ने कहा, “मेरी बात हुई है अपने वकील के साथ. मैं सोमवार को जा रही हूं उनको मिलने के लिए. जिन किसानों के वकील नहीं हैं मैं उनके लिए वकालतनामा लेकर जाऊंगी. उन लोगों को हम पूरी कानूनी मदद देंगे. क्योंकि उन लोगों का किसी भी तरह का कोई कसूर नहीं है. हम लोग भी किसान आंदोलन में गए थे, जो भटककर अंदर चले गए थे. 26 जनवरी को मैंने अपनी आंखों से देखा है जो वहां पर हुआ है.”

संबंधित वीडियो