Specially Capable Persons को बराबरी देने वाले Accessible India Campaign के 9 साल पूरे | Disability

  • 8:11
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2024

आज अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस है। आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐक्सेसेबल इंडिया अभियान के 9 साल पूरे हो गए हैं। 2015 में इस अभियान की शुरुआत हुई थी। विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए ये अभियान एक नया मोड़ साबित हुआ है। अब सरकार ऐसे लोगों की मदद के लिए कायदे-क़ानून और सख़्त करने की बात कर रही है।