फ्रांस में गर्भपात को बनाया गया संवैधानिक अधिकार, बना ऐसा करने वाला पहला देश

  • 3:40
  • प्रकाशित: मार्च 05, 2024
फ्रांस ने एबॉर्शन को संवैधानिक अधिकार बना दिया है. ये पहली बार है किसी देश ने इस तरह का कदम उठाया है. वहां पर संसद में इस पर वोट लिया गया कि महिलाओं को इस बात की पूरी आज़ादी हो कि वो चाहें तो एबॉर्शन करा सकती हैं.  संसद में इसके पक्ष में 780 और खिलाफ महज़ 72 वोट मिले. 

संबंधित वीडियो