Delhi Elections: आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में दावा किया कि आप के 16 उम्मीदवारों को बीजेपी की ओर से मंत्री पद और पार्टी बदलने पर 15-15 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव मिला है. केजरीवाल ने अपने पोस्ट में कहा, 'कुछ एजेंसियां दिखा रही हैं कि बीजेपी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. इस मामले को लेकर अब वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है. मगर AAP ने भी आरोप वापस लेने से मना कर दिया है.