संसद में चीन का मुद्दा लगातार गरमाया हुआ है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सरकार से चीन से आयात को लेकर सवाल किया है. संजय सिंह ने कहा कि हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि गलवान, डोकलाम और अब तवांग में चीनी सैनिकों के अतिक्रमण के बावजूद चीन से आयात क्यों बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने क्यों 7 लाख करोड़ से ज्यादा का व्यापार चीनी कंपनियों को दे दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री हमारे इन सवालों का जवाब नहीं देते, हम राज्यसभा में चीन के मसले पर चर्चा की मांग करते रहेंगे.