आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि, भाजपा अनपढ़ों की जमात है. इनको यह नहीं पता कि यदि कोई फुटेज एनडीटीवी पर किसी दूसरे चैनल का चलता है तो उसमें लिखा जाता है सौजन्य से फलां चैनल. खलीज टाइम्स में लिखा हुआ है - सौजन्य से न्यूयार्क टाइम्स.
Advertisement