संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार के बीच सोमवार को 4 सांसदों ने राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल के बाद राघव चड्ढा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. दरअसल, राज्यसभा में चर्चा के बाद दिल्ली सेवा बिल को सदन की सेलेक्ट कमिटी को भेजने के लिए आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने जब मोशन मूव किया तो हंगामा हो गया. आरोप है की राघव चड्ढा की तरफ से रखे गए मोशन में जिन 19 सांसदों का नाम दिया गया उनमें 4 सांसद ऐसे थे जिन्होंने इसकी स्वीकृति नहीं दी थी.