पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में सीबीआई और ईडी मेहुल चौकसी और नीरव मोदी की कंपनियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन अब एक बड़ा सवाल सीबीआई के एफआईआर में दर्ज लोगों के नाम पर उठना शुरू हो गया है. एफआईआर में दर्ज कई लोगों को डायरेक्टर बताया गया है. लेकिन वो बिल्कुल आम लोग हैं जिनके नाम का इस्तेमाल भर हो रहा था.