दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी खींचतान एक बार फिर तेज हो गई है. AAP विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा को रविवार सुबह हिरासत में ले लिया गया. उन्हें गृह मंत्री अमित शाह के घर पर AAP के प्रदर्शन से पहले हिरासत में लिया गया. इससे पहले, आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन करने की इजाजत मांगी थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया था.