AAP 2nd Candidate List: Manish Sisodia Patparganj छोड़ Jangpura क्यों चले गए?

  • 6:39
  • प्रकाशित: दिसम्बर 09, 2024

9 अगस्त को मनीष सिसोदिया जेल से बाहर निकले थे। उसके ठीक चार महीने बाद आम आदमी पार्टी ने जब विधानसभा चुनावों के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी की तो उसमें सिसोदिया पटपड़गंज सीट से भी बाहर निकल गए, जहां से उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई थी। सिसोदिया अब पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से लडेंगे और पटपडगंज से उनकी जगह हाल ही में पार्टी में शामिल हुए यूपीएससी वाले अवध ओझा सर।

संबंधित वीडियो