आमिर की बेटी के शादी के लिए उदयपुर के नामी होटल में जश्न का माहौल

  • 2:24
  • प्रकाशित: जनवरी 10, 2024
उदयपुर के ताज अरावली होटल में जश्न का माहौल है. दरअसल आमिर खान की बेटी और नूपुर शिखरे अपने परिवारों और करीबी दोस्तों के साथ यहां आए हुए हैं. जहां पूरे रीति-रिवाजों के साथ दोनों की शादी होने जा रही है. आठ दिसंबर को और पिस्टल थीम की सजावट के बीच मेहंदी की रस्म हुई, जहां मेहंदी आर्टिस्ट उषा शाह ने आमिर की बेटी के हाथों में मेहंदी रचाई.