आम आदमी पार्टी ने फिर से सवाल खड़ा किया है कि जब कोरोना के टीके देश में ही पूरे नहीं थे, तो मोदी सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर दूसरे देशों को वैक्सीन क्यों दे दी. कई राज्यों से टीके की कमी की शिकायत आ रही है. हालांकि केंद्र सरकार इससे लगातार इनकार कर रही है. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए कहा कि, जहां एक तरफ भारत के लोग वैक्सीन सेंटर के बाहर खड़े हैं, कि वैक्सीन की डोज आए और ये जीवन दान का टीका, सुरक्षा कवच हमें सरकार मुहैया कराए. लोग बेचारे लाइनों में लगे हैं और वैक्सीन समाप्त.”