Chhattisgarh में एक गांव बना पर्यावरण सरक्षण की मिसाल, गांववालों ने पेड़ों से कर ली है रिश्तेदारी

  • 4:11
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2024

 

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का एक गांव पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बन चुका है. दुर्ग जिले के पीसे गांव के लोगों ने पेड़ों से रिश्तेदारी कर ली है. यहां पेड़ किसी का पिता, मां, पति, तो किसा का अज़ीज़ दोस्त है. इंसानों से पेड़ों की इस रिश्तेदारी की चर्चा खूब हो रही है.

संबंधित वीडियो